पूर्णिया में बड़ी कारवाई : पकड़े गये हेरोइन के साथ तस्कर
पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने करीब 19 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कसबा थाना क्षेत्र के राधा नगर इलाके में की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि राधा नगर इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान मौके से 93.50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: गलत दिन न मना लें मकर संक्रांति! जानिए किस दिन मनाई जाएगी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कसबा के राधा नगर निवासी अरुण नेहरू और वैशाली जिले की रहने वाली अंजली देवी के रूप में की गई है। दोनों के पास से हेरोइन के अलावा 5,500 रुपये नकद और तीन पैकेट सिगरेट भी बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर सदर एसडीपीओ-2 ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: वसूली के आरोप में दरोगा निलंबित,वायरल ऑडियो ने बढ़ाई जांच की गंभीरता
SDPO ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस सफलता को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट।