अपनी 16वीं यात्रा के पहले ही दिन CM ने कर दी कई बड़ी घोषणाएं, याद दिलाई लालू राज की तो अपने शासनकाल की...
पश्चिम चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकले हैं। इस दौरान उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और नारायण साह समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने अपनी 16वीं यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से की है जहां उन्होंने पहले से चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया तो जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही सीएम ने स्पेशल इकॉनोमिक जोन और चल रहे विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भी निरीक्षण किया।
बेतिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने अपने शासनकाल की उपलब्धियों को बताते हुए विपक्ष पर तंज भी कसे तो दूसरी तरफ कई घोषणाएं भी की। इस दौरान उन्होंने करीब 182 करोड़ रूपये की 161 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने एक बार फिर 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई और कहा कि उस समय कोई शाम के बाद अपने घर से निकलना नहीं चाहता था। जबसे हमारी सरकार आई है तब से लगातार राज्य में विकास हो रहा है और आज बिहार ने अपनी पहचान एक तेजी से उभर रहे राज्यों की श्रेणी में बना लिया है।
सीएम ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत अन्य कई मुद्दों पर भी अपनी उपलब्धि बताई और कहा कि पहले वाले ने कुछ काम नहीं किया सिर्फ हिंदू मुस्लिम की लड़ाई होती थी लेकिन जब से हम आये हैं तो बिहार में लगातार विकास हो रहा है। आज एक तरफ बिहार में हमने लाखों शिक्षकों की भर्ती की तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस में देश भर में सबसे अधिक महिलाएं बिहार में हैं। इसके साथ ही हर जगह पर सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा
सीएम नीतीश ने कहा कि पिछली सरकार में हमने 20 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 50 लाख लोगों को नौकरी तथा रोजगार दिया जबकि अगले पांच वर्षों में हमने एक करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। हमने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सबसे बेहतर काम किया है। हमारी सरकार जब बनी तो हमने पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया और अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत का। हमने 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका की शुरुआत की थी और आज हमारे काम को देखते हुए पूरे देश ने इसी तरह से समूह बनाये और उसका नाम आजीविका रखा है।

सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले राज्य में अक्सर हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की लड़ाई होती थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई जिसके बाद लड़ाई बंद हो गई।अब हमने पुराने हिंदू मंदिरों की घेराबंदी भी शुरू करवा दी है ताकि जो थोडा बहुत विवाद हो भी जाता है तो वह भी बंद हो जाये। हमने कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं की और न ही परिवार की राजनीति की। पूरा बिहार ही हमारा परिवार है और हमने हमेशा बिहार के विकास के लिए काम किया है।
यह भी पढ़ें - बिहार पुलिस ने फिर दोहराया जाओगे जेल या..., राजधानी में साल का तीसरा एनकाउंटर...
इस दौरान सीएम नीतीश ने दावा किया कि बिहार में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि राज्य में लोग अपने घरों से नहीं निकलना चाहते थे और जब वे निकल जाते थे तो जब तक लौट नहीं जाते परिवार के लोग चिंतित रहते थे। हमारी सरकार बनने के बाद हमने कानून का राज स्थापित किया और आज महिलाएं भी देर रात तक बाहर घुमती हैं, उन्हें किसी का कोई डर नहीं है। इस दौरान सीएम नीतीश ने NDA की केंद्र सरकार के सहयोग की भी सराहना की और कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का बेहतर सहयोग मिल रहा है और इसके साथ हमलोग अगले पांच वर्षों में तेजी से विकसित होने वाले राज्यों की श्रेणी में आ जायेंगे।
सीएम नीतीश ने बेतिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों को शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में गिनती के मेडिकल कॉलेज थे जबकि अब हर जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनाये जा रहे हैं। कई जिलों में हमने पॉलिटेक्निक और ITI कॉलेज बनाये, सड़क और पुलों का निर्माण करवाया।

औद्योगिक इकाइयों और सरकारी योजनाओं के शिलान्यास तथा जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश ने जिले के अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान दोनों उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री के साथ ही डीएम, एसपी समेत जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में लगातार विकास किया है और अगर अब भी कोई छुट गया है तो आपलोग उसे बताएं हम उसका भी विकास करेंगे।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा मामला: प्रशांत किशोर पहुंचे छात्रा के घर, उसके परिजनों से मिले और कहा की ....
पश्चिम चंपारण से आशीष कुमार की रिपोर्ट