Join Us On WhatsApp

बिहार पुलिस ने फिर दोहराया जाओगे जेल या..., राजधानी में साल का तीसरा एनकाउंटर...

राजधानी पटना की पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने के एक आरोपी को एनकाउंटर में जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस उसके अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है...

Bihar Police reiterated: You will go to jail.
बिहार पुलिस ने फिर दोहराया जाओगे जेल या..., राजधानी में साल का तीसरा एनकाउंटर...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए हर उपाय और काम करने के लिए तैयार है। पुलिस लगातार दावे भी कर रही है कि अपराधी जिस भाषा में समझना चाहते हैं हम उन्हें उसी भाषा में समझायेंगे। अगर वे अपराध की राह नहीं छोड़ देते हैं तो फिर बिहार छोड़ दें या फिर उनकी जगह जेल में होगी। इतना ही नहीं पुलिस के कई आला अधिकारी यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर अपराधी गोली चलाएंगे तो फिर पुलिस भी गोली चलाने से पीछे नहीं हटेगी और फिर अपराधी को मार कर गिराएगी।

ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला राजधानी पटना में, जहां बीती रात पुलिस ने एक कुख्यात का एनकाउंटर किया। पुलिस ने गुरुवार की देर रात दौड़ा कर एक कुख्यात नीतीश कुमार को गोली मार दी। घायल हालत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखते हुए इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया है। मामला राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के रतन टोला का है जहां बीते दिनों एक व्यवसायी को गोली मारने के आरोप में कुख्यात की तलाश करते हुए पुलिस पहुंची और एनकाउंटर में उसे गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें       -       नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिनों स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने का आरोपी नीतीश मनेर थाना क्षेत्र में है जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही कुख्यात ने गोली चला दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लग गई और वह गिर गया। पुलिस ने कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद किया। बता दें कि बीते 9 जनवरी को कुख्यात नीतीश ने अपने दो साथियों के साथ लूटपाट की योजना बनाई और उसी दिन शाम में स्वर्ण व्यवसायी संजय सोनी को दुकान बंद कर घर जाते वक्त हथियार के बल पर रोक कर गोली मार दी। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।

मामले में पटना सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों स्वर्ण कारोबारी को गोली मारने में प्रयुक्त एक देशी कट्टा के साथ ही एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है। फ़िलहाल पुलिस उसके दो अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है साथ ही इलाजरत घायल अपराधी नीतीश से भी पूछताछ की जा रही है। जनवरी महीने में बिहार पुलिस का यह तीसरा एनकाउंटर है जिसमें कुख्यात को पुलिस ने दबोचा भी है। इससे पहले पटना के बाढ़ में हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दबोचा था तो पटना एसटीएफ और खागौल पुलिस ने दियारा इलाके में एक एनकाउंटर में कुख्यात मैनेजर राय को गोली मार कर गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें       -       स्वर्ण व्यवसायी लूट के मास्टरमाइंड पर पुलिस की नकेल, मुठभेड़ में घायल


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp