darsh news

तेजू भैया का भोज है तो हिट तो होगा ही न.., तेज प्रताप यादव के यहां पहुंचे लालू-विजय सिन्हा तो तेजस्वी यादव....

Since it's Teju Bhaiya's party, it's bound to be a hit, righ

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव का मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही चूड़ा भोज काफी सुपर डुपर हिट रहा। भोज में उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर करने वाले पिता लालू यादव भी पहुंचे तो दूसरी तरफ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत NDA और अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेता पहुंचे। इस दौरान तेज प्रताप यादव एक तरफ आने वाले मेहमानों के स्वागत में भी व्यस्त रहे तो दूसरी तरफ वे अपने पिता के पास भी बार बार जा कर बैठते और उनसे बातचीत करते दिखे।

तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही चूड़ा भोज में राज्य के कई दिग्गज पहुंचे और इस दौरान लालू यादव तथा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साथ बैठे दिखे। तो दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने खुद आगे बढ़ कर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का स्वागत किया और उनके साथ बैठ कर बातें भी की। इसके साथ ही सीएम नीतीश के खास और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी भी तेज प्रताप यादव के आवास पर दही चूड़ा का भोज खाने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें       -     मकर संक्रांति पर तेज प्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव, राज्यपाल, मामा और पूरी खबर पढ़ें

तेज प्रताप यादव के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा का भोज खाने के लिए NDA और महागठबंधन के अन्य दलों के कई विधायक भी पहुंचे साथ ही राजद के भी विधायक भी पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आज से सारे गृह खत्म हो गए और अब जो परिवार बिखरा हुआ था उसमें सभी लोग एक हो जायेंगे। अब बिहार की राजनीति में नया मोड़ आएगा। वहीं तेज प्रताप यादव के मामा साधू यादव ने कहा कि मेरा आशीर्वाद है, और शुभकामना है। तेज प्रताप आगे बढ़े यह मेरी शुभकामना है। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के आने के सवाल पर कहा कि लालू जी आ गए न तो अब सब आयेंगे, वह थोड़ा देर से जगते हैं, आयेंगे जरुर और यह एक शुभ संकेत है कि पूरा परिवार एक होगा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजू भैया का भोज है तो यह सुपर डुपर हिट नहीं होगा, ये तो होना ही था। उन्होंने तेजस्वी यादव के आने के सवाल पर कहा कि उम्मीद है कि वे भी आयेंगे और जरुर आयेंगे। मेरे माता पिता मेरे लिए भगवान हैं और उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा और सब अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें       -     मकर संक्रांति के भोज में छुपी सियासी कहानी: तेजप्रताप का भोज और तेजस्वी यादव मौन !!


Scan and join

darsh news whats app qr