दिल्ली में पिता लालू से मिले तेज प्रताप, पढ़ें क्या बातचीत हुई, कोर्ट में भाई तेजस्वी से भी....
नई दिल्ली: करीब 7 महीने पहले कथित प्रेम प्रसंग मामले में पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को अपने पिता से मुलाकर कर आशीर्वाद लिया। तेज प्रताप यादव अपने पिता से मिलने के दौरान उन्हें अपने आवास पर आयोजित दही चुडा के भोज में भी आमंत्रित किया। पिता से मुलाकात के बाद बाहर निकले तेज प्रताप ने मीडिया से भी बात कही और कहा कि पिता जी से आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने यहां आयोजित भोज में आमंत्रित भी किया है।
दरअसल शुक्रवार को लालू परिवार लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में उपस्थित हुए थे। कोर्ट की कार्रवाई के बाद लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंचे जहां कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव भी पहुंच गए। बहन के घर में तेज प्रताप यादव ने अपने पिता से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया तथा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भोज में आमंत्रित भी किया। बाहर निकलने के बाद वे काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
यह भी पढ़ें - लैंड फॉर जॉब घोटाले पर कोर्ट का आया फैसला, लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिता जी से मुलाकात हुई और उनसे आशीर्वाद लेते हुए भोज में आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय किये जाने के सवाल पर कहा कि क्या कर सकते हैं, लड़ेंगे और क्या करेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नामक एक युवती के साथ फोटो पोस्ट किये जाने और कथित प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था।
पार्टी और परिवार से बाहर किये जाने के बाद तेज प्रताप ने अपने परिवार के किसी सदस्य से न तो बातचीत की और न मुलाकात। हालांकि 1 जनवरी को तेज प्रताप राबड़ी आवास जा कर अपनी मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया था और मां के जन्मदिन का केक भी काटा था और अब वे बहन मीसा भारती के घर अपने पिता से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस बीच तेज प्रताप यादव की मुलाकात राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर में छोटे भाई तेजस्वी यादव से भी हुई जहां तेजस्वी ने उनसे इशारों में हाल चाल पूछा जबकि तेज प्रताप गुस्से में दिखे।
यह भी पढ़ें - गलत दिन न मना लें मकर संक्रांति! जानिए किस दिन मनाई जाएगी