नए साल में किसानों पर मेहरबान सरकार, गन्ना किसानों को मिला बड़ा तोहफा
पटना- नए वर्ष की शुरुआत में बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने वाला फैसला लिया है। राज्य में गन्ना के समर्थन मूल्य में 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है। यह नया मूल्य पेराई सत्र 2025-26 से लागू होगा, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने की उम्मीद है।
गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव के. सेंथिल कुमार, ईख विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य के सभी चीनी मिल संचालक शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य गन्ना किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर चर्चा करना था। विचार-विमर्श के बाद मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल : जानिये किन राशियों को मिलेगा फायदा और किसके लिए दिन रहेगा बेहद ख़ास
मंत्री श्री संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि मानकर काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले। गन्ना किसानों द्वारा लगातार मूल्य बढ़ाने की मांग रखी जा रही थी, जिस पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया। कई दौर की बातचीत के बाद तीसरी बैठक में यह फैसला लिया गया। नए दर के अनुसार, उत्तम किस्म के गन्ना का मूल्य 365 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सामान्य किस्म के गन्ना का दाम 345 रुपये से बढ़कर 370 रुपये हो गया है, जबकि निम्न किस्म के गन्ना का मूल्य 310 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: चार दिन में सेंसेक्स 1600 अंक टूटा, निवेशक शॉक में
इसके साथ ही मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 10 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त राशि पहले की तरह जारी रहेगी। यह अतिरिक्त लाभ सभी श्रेणी के गन्ना किसानों को मिलेगा। बैठक में ईख आयुक्त अनिल कुमार झा, संयुक्त ईख आयुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह समेत सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सरकार के इस फैसले से गन्ना उत्पादक किसानों में संतोष और उत्साह का माहौल है।