darsh news

दरभंगा में लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 8 लोग दब गए

Eight members of a family were buried in Darbhanga

Darbhanga -रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान  बड़ा हादसा हुआ है. पोकलेन की ठोकर से घर का दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई है.वही आठ लोग दब गए,सभी को निकालकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..


विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंगवा गुमटी नंबर 28  के समीप की घटना है।  कंगवा गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य  चल रहा था।उसी द्वारा पोकलेन का पिछला हिस्सा सड़क से सटे एक मकान से टकरा गया और मकान का  दीवार गिर गया।दीवार गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग दब गया। घटना में एक बच्ची की मौत हो गई।पिता सीताराम महतो की बेटी  मृतक दीपांशु कुमारी उम्र एक वर्ष है।और बच्ची की मां और मामा सहित और सदस्य का इलाज चल रहा है। 

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

 

Scan and join

darsh news whats app qr