'हेल्लो मां 10 मिनट में घर आ रहा हूं...' : पटना में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप...
विशाल अपने मित्र ललित कुमार के साथ खगौल के मुस्तफापुर इलाके में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी से लौटते वक्त रास्ते में दल्लूचक के पास राकेश उर्फ सिपाही, बसंती, गुल्लू समेत लगभग 10 लड़कों ने विशाल को घेर लिया।

Patna : राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र के कोथवां गांव में बर्थडे पार्टी से लौट रहे एक युवक के लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान कोथवां निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि, विशाल को कुछ युवकों ने पहले बेरहमी से पीटा और फिर अगवा कर लिया।
बताया जा रहा है कि, विशाल अपने मित्र ललित कुमार के साथ खगौल के मुस्तफापुर इलाके में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी से लौटते वक्त रास्ते में दल्लूचक के पास राकेश उर्फ सिपाही, बसंती, गुल्लू समेत लगभग 10 लड़कों ने विशाल को घेर लिया। आरोप है कि, आरोपितों ने विशाल की जमकर पिटाई की, उसका मोबाइल तोड़ दिया और उसके सर पर पत्थर से वार किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कुछ युवक घायल विशाल को उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिटाई के बाद विशाल को मोटरसाइकिल पर बैठाकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इसके बाद से विशाल का कोई अता-पता नहीं है। विशाल की मां प्रतिमा रानी और भाई निखिल कुमार ने आरोप लगाया कि, 5 अगस्त की शाम 7 बजे विशाल घर से निकला था। रात करीब 10:30 बजे जब उससे बात हुई तो उसने खुद को दल्लूचक में बताया और कहा कि, 10 मिनट में घर पहुंच जाएगा। लेकिन, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा।
वहीं, रात 1 बजे परिजनों ने खगौल थाना में सनहा दर्ज कराया। फिलहाल, खगौल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और युवक की तलाश जारी है। थाना अध्यक्ष खगौल ने बताया कि, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी गई है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।"
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट