शाहनवाज हुसैन ने बोला 'वोट अधिकार यात्रा' पर बड़ा हमला, कहा- यह वोट के लिए लार टपकाने की यात्रा, अभी बॉडीगार्ड पिटा है, आगे विधायक भी पिटेगा...
शाहनवाज हुसैन ने 'वोट अधिकार यात्रा को लेकर राहुल-तेजस्वी समेत पूरे इंडी अलायंस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा वोट चोर नही बल्कि जमानत पर है असल चोर राहुल-तेजस्वी-हुसैन ने कहा कि, भाजपा वोट चोर नहीं बल्कि इंडी अलायंस की पार्टियां चोर है।

Aurangabad : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने 'वोट अधिकार यात्रा को लेकर राहुल-तेजस्वी समेत पूरे इंडी अलायंस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा वोट चोर नही बल्कि जमानत पर है असल चोर राहुल-तेजस्वी-हुसैन ने कहा कि, भाजपा वोट चोर नहीं बल्कि इंडी अलायंस की पार्टियां चोर है। इसी अलायंस के नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर है, तो चारा चोरी मामले में लालू प्रसाद सजायाफ्ता है और लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव जमानत पर है। साथ ही, इनके गठबंधन के और भी बड़े नेता जमानत पर है। सभी के सभी भ्रष्टाचार के आरोपी है। इसलिए इन चोरों को सारी दुनिया चोर नजर आती है।
संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल आरोपों का जवाब देती रहेगी भाजपा, ECI का प्रवक्ता कहे जाने से गुरेज नही-चुनाव आयोग पर इंडी अलायंस द्वारा उठाए जा रहे सवालों का भाजपा द्वारा जवाब देने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज सत्ता में है और सरकार में रहने पर हमारा दायित्व बनता है कि किसी भी संवैधानिक संस्था के खिलाफ कोई अनर्गल आरोप लगे तो हम उसका जवाब दे। इसे लेकर भाजपा को चुनाव आयोग का प्रवक्ता कहे जाने से हमें गुरेज नही है। वें कहते रहे, उनको कहने से हम रूकने वाले नही है बल्कि हम अपना काम करते रहेंगे। कांग्रेस-राजददलितों की हितैषी होने का कर रही ढ़ोंग-शाहनवाज ने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए सारे तिकड़म करती है। वही पार्टी आज दलित और गरीबों की हितैषी होने का ढोंग कर रही है। कहा कि दरअसल संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए शाहनवाज ने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर अंबेडकर की फोटो का अपमान करते हैं। साथ ही, शहाबुद्दीन जैसे अपराधी के लिए अमर रहें का नारा लगवाते हैं।
'वोट अधिकार यात्रा' फ्लॉप शो, वोट के लिए लार टपका रहे राहुल-तेजस्वी-उन्होने राहुल-तेजस्वी की 'वोट अधिकार यात्रा' को फ्लॉप करार दिया। कहा कि यात्रा में उत्तर प्रदेश से लोग लाए जा रहे है। कुर्सियां खाली रह जा रही है। यात्रा को जनता का कोई रिसपाँस नही मिल रहा है। यात्रा में राजद-कांग्रेस के टिकटार्थी नेताओं द्वारा पकड़उवां भीड़ जुटाई जा रही है। यूपी से भाड़े पर भीड़ लाई जा रही है। यात्रा में अंट शंट बोला जा रहा है। तेजस्वी औरंगाबाद के रमेश चौक को शंकर चौक बोल दे रहे है। देव मंदिर को देवकुंड बता दे रहे है। इसके बावजूद इस बात की खुशी है कि श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाले नेता अब मंदिरों में यकीन कर रहे है और मत्था भी टेक रहे है। कहा कि उनकी 'वोट अधिकार यात्रा' वोट के लिए लार टपकाने की यात्रा है। लार टपकाने से क़ुछ नही होनेवाला है। ये कितना भी गाल बजा ले, उससे कुछ भी होने वाला नही है।
खरगे के बयान की निंदा, तेजस्वी ने भाषा की मर्यादा तोड़ी-शाहनवाज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पीएम मोदी को खतरनाक और देश को बर्बाद करने वाला दिए गए बयान की निंदा की। साथ ही यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने शब्दों की मर्यादा तोड़ी है। नरेंद्र मोदी को चूना और खैनी की तरह रगड़ने की बात कहकर उनका अपमान किया है। उनको बिहार विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी।
अभी इनका बॉडीगार्ड पिट रहा है, आगे ये विधायक को भी पिटेंगे-शाहनवाज हुसैन ने 'वोट अधिकार यात्रा' में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव के बॉडीगार्ड द्वारा नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह के बॉडीगार्ड को पीटे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तो बॉडीगार्ड को मारा है। थोड़ी देर में विधायक को भी मारेगा। कहा कि संजय यादव राजद में तेजस्वी यादव के बाद नंबर-2 की हैसियत में है। वें किसी को पीट सकते है। राजद को तो रोडरेज की पुरानी आदत है। उनके यहां यह सबकुछ हो सकता है, भाजपा में नही क्योकि हम सर्वाधिक अनुशासित पार्टी है।
एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल, 200 से अधिक सीटें जीत फिर बनाएंगे सरकार-उन्होने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है। हमारा गठबंधन 200 से अधिक सीटे जीतेगा और हमारी पुनः सरकार भी बनेगी। प्रेसवार्ता में भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Rahul-Gandhi-ne-Dashrath-Manjhi-ke-parivaar-ko-saunpi-naye-ghar-ki-chaabi-banvaya-pakka-makan-261702