darsh news

तेजस्वी यादव ने योगी पर किया हमला

Tejsvwi ne Yogi par Kiya hamla




योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर तेजस्वी यादव का करारा जवाब

17 महीने में आपने कौन सा देख लिया 17 महीने जब सरकार थी तो क्या परिवर्तन लगा

कुछ ना कुछ बकने आए हैं तो बक रहे हैं

हम इन पर कुछ नहीं कहेंगे लेकिन यूपी में जो आज के दिन में हालत है जो स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है यह ऐसे पहले मुख्यमंत्री बने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले काम यह किया कि अपना सारा केस मुकदमा खत्म कर लिया कितने बढ़िया मुख्यमंत्री है


इन लोगों को काम से मतलब नहीं है इधर-उधर का बात करना है यूपी के लोगों को हमने नौकरी दी है लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हो तो आप क्या कर रहे हैं किस बात के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश की सरकार पेपर लीक में मशहूर हो चुकी है सिर्फ उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहा है


राजीव प्रताप रूडी के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा माता-पिता के उन्होंने माता-पिता का रोहिणी रजिस्टर से सेव किया है जीवन दान दिया है जिस हिसाब से मेरे माता-पिता को रोहिणी आचार्य ने संभाला है जीवन दान दिया है रूडी के छपरा में रहते छपरा बर्बाद हो रहा है और जिस तरह से रोहिणी में जिस तरह से मां-बाप की सेवा किया उसे तरह छपरा की महान जनता की सेवा करेगी और छपरा में  सारण जो है वह नया उदाहरण बनेगा


पीएम के होने वाली जनसभा पर तेजस्वी ने कहां आएंगे तो दिखाइएगा



Scan and join

darsh news whats app qr