darsh news

दूल्हा-दुल्हन की कार ने 3 को रौंदा,फिर मच गया बवाल..

The car of the bride and groom crushed 3 people, then a ruck

BREAKING NEWS :-बड़ी खबर बिहार को राहतास जिले से है,जहां शादी के बाद लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने सड़क किनारे काम कर रहे तीन मजदूरों को रौंद दिया,जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा रोहतास जिले के सासाराम-आरा पथ के संझौली गांव के पास की  है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सड़क के किनारे तीन मजदूर वाइट पेंटिंग कर रहे थे,तभी शादी के बाद वापरस लौट रही दूल्हा-दुल्न की कार ने तीनों मजदूरों को रौंद दिया,जिसमें ब्रजेश नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि  कवि कुमार तथा बंटी कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Scan and join

darsh news whats app qr