darsh news

राज्य में बढ़ रहे बलात्कार के खिलाफ पुलिस करे कार्यवाई , भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन...

Women's BJP on Rape Cases

भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के प्रतिनिधि ने झारखंड में बढ़ रहे महिलाओं के साथ जघन्य अपराध एवं राज्य में गिरती चरमराती कानून व्यवस्था पर मौन धारण की हुई झारखण्ड की सरकार को चीर निंद्रा से जगाने के लिए मोर्चा के प्रतिनिधि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को अपना ज्ञापन सौंपा। अपराधियों को स्पीड ट्रायल कर फांसी की सजा देने की मांग की ।इस अवसर पर डॉ सीमा सिंह ,रेनू तिर्की , बबीता वर्मा सिंह , लवली गुप्ता, नीलम चौधरी ,बबीता झा ,महानगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा, बीना मिश्रा , दिव्या साहू , अर्चना सिंह , नम्रता सोनी , नेहा शर्मा , पायल सोनी , रेणुका पासवान प्रीति केसरी, कुसुम देवी आदि उपस्थित रहीं।

Scan and join

darsh news whats app qr