Join Us On WhatsApp

आज बिहार कैबिनेट ने रचा इतिहास 136एजेंडा पर लगी मुहर

Aaj bihar kaubinet ne rcha itihas 136aejeda pr lgi muhr




 बिहार राज बनने के बाद नीतीश कैबिनेट ने इतिहास रच दिया है अभी तक एक सबसे अधिक एजेंट पर कभी मोहर नहीं लगी थी एक साथ 136 एजेंडा पर मोहर लगाकर नीतीश कैबिनेट ने इतिहास रचा..



 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान घोषित किए गए 82 घोषणाओं पर आज कैबिनेट में मोहर लगा दिया 


 नॉर्थ बिहार के इलाकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो प्रगति यात्रा हुआ था उसे प्रगति यात्रा. पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणा की थी. 



 अभी तक 188 योजनाओं पर मोहर कैबिनेट लगा चुका है जो 20000 करोड़ से ऊपर का योजना है.




मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज पथ निर्माण विभाग के सबसे ज्यादा. और जल संसाधन विभाग के सबसे अधिक घोषणाओं पर मोहर लगा दी 



 पथ निर्माण विभाग के 41 प्रस्ताव पर मोहर लगी 


 जल संसाधन विभाग के 12 पर मोहर लगी है


 उद्योग विभाग के द्वारा निवेश की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है


 कोसी तटबंध का श्रुढ़ी करण होगा  


 छपरा में पदाधिकारी के निवास स्थल बनेगा


 दो डॉक्टर को डिसमिस कर दिया गया.


 बांका में pocso न्यायलय बनेगा




पर्यटन विभाग के इंजीनियरिंग क्षेत्र के नियमावली में परिवर्तन



 राजकीय पॉलिटेक्निक महिला और पुरुष के कैडर में परिवर्तन 


 महिला विश्व कप कबड्डी आयोजन बिहार में होगा



पर्यटन विभाग के इंजीनियरिंग क्षेत्र के नियमावली में परिवर्तन



 राजकीय पॉलिटेक्निक महिला और पुरुष के कैडर में परिवर्तन 


 महिला विश्व कप कबड्डी आयोजन बिहार में होगा



 नीतीश कैबिनेट ने दरभंगा में नए बस स्टैंड को बनाने को मंजूरी दे दी है


 पूर्णिया में अंतर राज्य बस स्टैंड का निर्माण होगा 


 सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर  बनाया जाना जाएगा इसके मंजूरी मिल गई है





Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp