Daesh NewsDarshAd

चुनावी प्रचार के बीच झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी और HM अमित शाह से मांगा 1.36 लाख करोड़ बकाया..

News Image

Ranchi :- झारखंड में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है नामांकन के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को झारखंड दौरे पर चुनाव प्रचार के लिए आने वाले हैं. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों नेताओं से झारखंड का बकाया 136000 करोड़ देने की गुहार लगाई है.

 आज सुबह-सुबह हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है.  हेमंत सोरेन ने लिखा कि 

आज गृह मंत्री, कल प्रधानमंत्री झारखंड आ रहे हैं। मैं पुनः उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये हमे लौटा दें। झारखंड एवं झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है। 

मैं भाजपा के साथियों, खास कर के सांसदों से भी अपील करूँगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें।

 अब देखना है कि चुनाव प्रचार पर आ रहे हैं केंद्र के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री इस 136000 बताएं के मुद्दे  कोई बड़ी घोषणा करते हैं या चुप रहते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image