Join Us On WhatsApp

अंधविश्वास के हत्थे चढ़ी बेगुनाह महिला, लोगो ने डायन बताकर उसको इतना पीटा की …..

बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में अंधविश्वास की भेंट चढ़ी एक महिला की जान। डायन के शक में 32 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई

An innocent woman fell prey to superstition; people called h
अंधविश्वास के हत्थे चढ़ी बेगुनाह महिला, लोगो ने डायन बताकर उसको इतना पीटा की …..- फोटो : Darsh News

पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बुधवार की शाम अंधविश्वास और आपसी रंजिश ने एक महिला की जान ले ली। डायन के शक में ग्रामीणों ने 32 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

मृतक महिला की पहचान बाजितपुर गांव निवासी जूही देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बुधवार को ही गांव में एक छह महीने के बच्चे की मौत हुई थी। इसी घटना को लेकर आरोपियों ने जूही देवी और उसके परिवार पर डायन होने का आरोप लगाया। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और आरोपियों ने लोहे के रॉड, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से जूही देवी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जूही देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली, बच्चों का विवाद कैसे बन गया गोलीकांड - पढ़ें पूरी खबर

मृतका के पिता हरेंद्र राम ने बताया कि बेटी की हत्या पूरी तरह से डायन के आरोप और पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जब परिवार के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: आज का दिन किन राशियों के लिए है खास ! पढ़िये मेष से मीन तक का राशिफल

इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बाजितपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान एक महिला की हत्या की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।घटना ने एक बार फिर समाज में फैले अंधविश्वास और डायन प्रथा जैसी कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp