Join Us On WhatsApp

आश्रय गृह में हुई लापरवाई में डीएम करेगे करवाई

Ashray grh me hui laprvahi me dm krege karvai

पटना के शास्त्री नगर में  आश्रयगृह  में खिचड़ी खाने के दौरान तीन बच्चों की मौत पर पटना के जिला अधिकारी का बड़ा बयान 


 पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हाई लेवल इंक्वारी चल रही है आज शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी रिपोर्ट आने के बाद जो  लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी


 उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह लापरवाही का मामला है और यह फूड प्वाइजनिंग किस तरह से हुई इसकी पूरी जांच कराई जा रही है कई अधिकारियों को लगाया गया है fsl की टीम भी जांच कर रही है 


 जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में प्रारंभिक तौर पर लापरवाही और साफ सफाई का मामला सामने आया है रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी लोगों को चिन्हित किया जाएगा


 जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में इतनी बड़ी घटना ना हो इसको लेकर हम लोग प्लान बना रहे हैं इस प्लान के अनुसार अब आगे काम होगा


 उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर घटना बड़ी है तीन बच्चों की मौत हो गई है और  किसी भी हालत में बखसा नहीं जाएगा 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp