Daesh NewsDarshAd

बजट पूर्ण चर्चा पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान

News Image

 केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज पटना के थे पटना के उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिशन  द्वारा आयोजित  केंद्रीय बजट को लेकर पूर्ण चर्चा में भाग लिया इस  चर्चा में बोलते हुए उन्होंने कहा की 

PM मोदी के कारण हिंदुस्तान  डगमगाती अर्थव्यवस्था से निकलकर  विश्व के पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हुआ है.

मेरा सौभाग्य है बिहार का प्रभारी बनने का सौभाग्य मिला.

बिहार का राजनीतिक मिजाज देश के लिए अनुकरणीय. कांग्रेस ने कैसे शासन चलाया. कांग्रेस ने डालमिया नगर क्यों बर्बाद किया. कांग्रेस से पूछना चाहिए क्यों हुआ . दो ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. PM मोदी ने बिहार को दिया...दरभंगा एयरपोर्ट पहले से चल रहा..

इस साल 200 जिलों में डे केयर कैंसर संस्थान बनेंगे. तीन सालो में सभी जिलों में डे केयर कैंसर संस्थान  बनेंगे.

दूसरा aiims भी बिहार को मिल रहा उन्होंने कहा की 

कपास उत्पादन और ग्राम समृद्धि को सशक्त बनाने के लिए स्कीम लायी है सरकार . इण्डिया पोस्ट को ग्रामीण लोजिस्टिक हब को विकसित किया जाएगा...सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन का फैसला लिया है.. किसानों के लिए के  सी सी की सीमा 5 लाख तक बढ़ाया गया है..

Msme की गारंटी को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया..food प्रोसेसिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रोद्योगिक संस्थान बनेंगे..

नए 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जय ये कोशिश...

आने वाले समय में 75 हजार मेडिकल एच सीट बढ़ेगी...

पश्चिमी कोसी योजना को पूरा करने की तैयारी...भूपेंद्र यादव ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा भूपेंद्र यादव  ने कहा

इंडि गठबंधन का कुनबा बिखरता जा रहा ये पहले हमारे खिलाफ थे अब एक दूसरे के खिलाफ हो गए..

इन्हे ये समझ नहीं आ NDA कैसे बढ़ता जा रहा. इन्हे समझ नहीं आ रहा  की देश कैसे आगे बढ़ रहा.. इन्हे ये नहीं समझ आ रहा की कुम्भ को कैसे इतनी बड़ी मान्यता मिल गई है 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image