राँची : झारखंड के कई इलाकों मे अब ठंडी हवाओं के साथ रात से लेकर सुबह तक कोहरा छाया रहेगा। दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप निकलेगी लेकिन ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास करायेगी। मौसम विभाग ने बुधवार से कई जिलों में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सावधान रहने को कहा गया हैं। इस मौसम में बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को लेकर खास एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है।