Daesh NewsDarshAd

दिल्ली चुनाव में बिहार के नीतीश और चिराग को लगा झटका..

News Image

Patna :- दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को(BJP ) को भारी सफलता मिली है. 2020 के चुनाव में उसे महज 8 सीटे मिली थी लेकिन इस बार वह 68 सीट पर चुनाव लड़कर 48 सीट जीतते नजर आ रही है, पर भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी को निराशा हाथ लगी है, दोनों पार्टी के प्रत्याशी को अपनी अपनी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.

 बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को बुरारी सीट दी थी. नीतीश कुमार ने शैलेंद्र कुमार को वहां प्रत्याशी बनाया था, लेकिन शैलेंद्र कुमार इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संजीव झा से 15000 से ज्यादा मतों से हारने के कगार पर हैं, 

वहीं भाजपा ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को देवली की सीट चुनाव लड़ने के लिए दी थी. इस सीट पर चिराग पासवान ने दीपक कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था, पर दीपक कुमार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान से 36000 से ज्यादा मतों से हार गए.

 इसलिए दिल्ली का चुनाव बीजेपी के लिए तो होली और दिवाली एक साथ मनाने वाला रहा है पर चिराग पासवान और नीतीश कुमार की पार्टी के लिए अच्छा नहीं रहा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image