Join Us On WhatsApp

गया में खुलेआम रंगदारी! पीड़ित ने बताया– बार-बार मिल रही जान से मारने की धमकी

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में रंगदारी और जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पीड़ित परिवार दहशत में है और वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।

Extortion is rampant in Gaya! Victim reports receiving repea
गया में खुलेआम रंगदारी! पीड़ित ने बताया– बार-बार मिल रही जान से मारने की धमकी- फोटो : Darsh News

गया: गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ख़्वाजा नूर कॉलोनी से रंगदारी और जान से मारने की धमकी का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित मोहम्मद गुड्डू ने वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को आवेदन देकर अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

पीड़ित मोहम्मद गुड्डू पेशे से सिलाई-बुनाई का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी निजी ज़मीन पर मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान 8 जनवरी को मोहल्ले का ही रहने वाला इम्तियाज़ उर्फ धन्नू अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और “टारगेट पर रखने” जैसी गंभीर बातें कही।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता के भाई की दर्दनाक मौत, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मद गुड्डू का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इम्तियाज़ उर्फ धन्नू द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जा चुका है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि एक-दो पुलिसकर्मियों को साथ लाकर मकान निर्माण कार्य बंद कराने का दबाव बनाया गया। पीड़ित के अनुसार, उनका किसी से कोई विवाद या अवैध लेन-देन नहीं है, इसके बावजूद लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इम्तियाज़ उर्फ धन्नू आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कोतवाली थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पुलिस पर हमला जैसे गंभीर आरोप भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिसकी पुष्टि पुलिस रिकॉर्ड से की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट का महासंग्राम शुरू, मुम्बई में होगा WPL पहला मुकाबला

घटना के बाद से पीड़ित और उसका पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि वे कोतवाली थाना भी गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से डर और चिंता बढ़ गई है। पीड़ित ने SSP से आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp