पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि छह युवकों ने पीड़िता का अपहरण कर उसे जबरन शराब पिलाई और बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स के एक कमरे में पूरी रात दरिंदगी की। घटना के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता नेवललाल चौक से पैदल घर लौट रही थी, तभी चारपहिया वाहन सवार छह युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया। आरोपियों ने उसे जया ट्रेडर्स के सुनसान कमरे में ले जाकर शराब पिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पांच आरोपी फरार हो गए, जबकि जया ट्रेडर्स का संचालक मोहम्मद जुनैद नशे की हालत में मौके पर ही पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: बाजार के बीच छिपा था नशे का कारोबार, पुलिस पहुंची तो मच गई अफरातफरी
पीड़िता ने साहस दिखाते हुए आरोपी के मोबाइल से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर पीड़िता को मुक्त कराया। पुलिस ने मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता ने चार अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है। शेष पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी दल गठित किया गया है और लगातार कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: घर से निकला युवक… सुबह खेत में बोरी के अंदर मिली लाश, इलाके में सनसनी
इस घटना ने समाज में सुरक्षा और कानून के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि वे न केवल आरोपियों को सख्ती से सजा दिलाएं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम भी उठाएं। पीड़िताओं को मानसिक और चिकित्सीय सहारा देने के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष पहल जरूरी है। पूर्णिया की यह घटना याद दिलाती है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता और न्याय प्रणाली की सख्ती ही महिलाओं का भरोसा मजबूत कर सकती है।