Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ खाई जहर..

News Image

Jahanabad :- पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ विषपान कर लिया इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले  की है.

 इस मोहल्ले में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई जब एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ विषपान कर लिया। आनन फानन में महिला और उसके तीनों बेटियों को सदर अस्पताल में लाया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डू अंसारी की पत्नी अंजुम आरा आर्थिक तंगी के कारण उत्पन्न पारिवारिक कलह को लेकर यह कदम उठाई है. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार सबसे छोटी बच्ची तथा महिला की स्थिति अभी गंभीर है। लेकिन अन्य दो बच्चियां खतरे से बाहर है। 

महिला अंजुम आरा की तीन बेटियों में सबसे बड़ी सायिका है जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है। दूसरी बेटी आरजू छह साल की है। सबसे छोटी अरीना पांच साल की है। इस संबंध में बताया जाता है कि पहले अंजुम आरा खुद जहर खा ली और उसके बाद वह अपनी तीनों बेटियों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दी है,हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला द्वारा कौन सा जहर का उपयोग किया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला के पति गुड्डू अंसारी पहले जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। लेकिन इधर कुछ समय से वह घर पर ही रह रहा है। ऐसे में उसकी कमाई  बंद है। जिसके कारण परिवार का भरण पोषण भी मुश्किल हो गया है। महिला को परिवार के सामने उत्पन्न आर्थिक संकट मानसिक रूप से काफी परेशान कर दिया है। लोग यह अनुमान लग रहे हैं कि इसी परेशानी के कारण वह अपने तीनों बेटियों के साथ जीवन लीला समाप्त करने का यह कठोर कदम उठाई है, हालांकि जब तक मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल नहीं हो जाती है तब तक महिला द्वारा उठाए गए इस कठोर कदम की स्पष्ट नहीं हो पाएगी। इस घटना को लेकर फिलहाल तरह-तरह की बातें की जा रही है। 

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image