Join Us On WhatsApp

झारखंड के पूर्व DGP बाबाधाम हुए रवाना, बिहार सरकार की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा...

भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर हर जाति की दीवार तोड़कर श्रद्धालु बाबाधाम जा रहे हैं। अमीर हो या गरीब वीआईपी हो या सामान्य सबका फर्क मिट रहा है।

Jharkhand ke poorv DGP Babadham huye ravna, Bihar sarkar ki
झारखंड के पूर्व डीजीपी बाबाधाम हरवाना- फोटो : Darsh News

Bhagalpur : भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर हर जाति की दीवार तोड़कर श्रद्धालु बाबाधाम जा रहे हैं। अमीर हो या गरीब वीआईपी हो या सामान्य सबका फर्क मिट रहा है। एक साथ श्रद्धालु बोलबम बोलते आगे बढ़ रहे हैं। वहीं आज झारखंड के पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने भी जल उठाया और कच्ची कांवड़िया पथ होते हुए बैधनाथ धाम देवघर के लिए पैदल रवाना हुए। पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि, 2015 से वह पैदल हर श्रावणी महीने में बैधनाथ धाम जाते हैं। महादेव के प्रति अटूट आस्था है। डीजीपी पद पर रहते हुए एक बार 2015 में जल उठाया था। 2016 में रिटायरमेंट के बाद भी लगातार जा रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा है। उन्होंने ये भी कहा कि, बिहार में प्रशासन ने बेहतर इंतज़ाम किए हैं। सुरक्षा से लेकर कांवड़िया की सुविधा मेडिकल कैम्प सभी तरह के इंतजाम है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp