Barh - शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है यह हमला पटना जिले के बाद रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर चार के बगल में आरपीएफ बैरक के पास हुआ है.शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गई पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने 5-6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,और घटनास्थल से शराब भी बरामद की गई है।
इस सम्बन्ध में बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी। शराब धंधेबाज संध्या के बाद ट्रेन से शराब की बड़ी खेप उतारते हैं। सूचना पर बाढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई। और बुढ़नीचक पहुंचकर गिरफ्तारी हेतु धंधेबाजों को चिन्हित कर रही थी। उसी दौरान अचानक से दो पुलिस कर्मियों को सामने देखकर धंधेबाजों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और शराब की खेप फेंककर भाग निकले । घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की पहचान की गई है जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
दरअसल बाहर से शराब की खेप ट्रेन से रात्रि में कई धंधेबाज मिलकर उतारते हैं। बाढ़ स्टेशन के आस-पास भी कई बार ट्रेन को वैक्यूम कर शराब की खेप उतारा जाता है और शराब धंधेबाज अवैध अग्नेयास्त्र लेकर शराब का कारोबार करते हैं।वहीं रेल स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएसपी मुकुल प्रवीण पांडे ने कहा कि स्टेशन ड्यूटी सही से हो रहा है या नहीं, पदाधिकारी ड्यूटी का सही पालन कर रहे हैं। इसलिए औचक निरीक्षण करते रहते हैं। वही शराब धंधेबाजों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने पर उन्होंने बताया कि बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हमलोग नजर बनाए हुए हैं। स्टेशन ड्यूटी में तैनात जवानों को निर्देश दिया गया है। स्टेशन के पास ट्रेन से उतरने वाले शराब धंधेबाजों पर नजर बनाए रखें।
बाढ़ से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट