Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सांसद पप्पू यादव ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर किया करारा पलटवार

MP Pappu Yadav gave a befitting reply to former Wrestling As

Desk - पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संख्या अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पलटवार किया है,सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए पप्पू यादव ने कहा कि , "जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि पप्पू यादव डर गया तो मरवा दो न, कौन रोक रहा है? लेकिन हिंदुस्तान से सच गायब हो जाएगा. मैं डर के कारण कुछ नहीं करूंगा ऐसी बात नहीं है, डर से जीने की आदत मुझे नहीं है."


 पप्पू यादव ने बीजेपी के एक पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बिना नाम लिए कहा, "आप रहमो करम पर जीतते हैं. हम सात बार निर्दलीय चुनाव जीते हैं. जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी तो आपकी फट गई थी. आप अपनी निजी लाइफ देखिए. दूसरों की निजी लाइफ में दखल नहीं दीजिए."

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा  कि मैंने लॉरेंस बिश्नोई के आदमी को भी कहा कि तुम्हें किसे मारना है किसे क्या करना है यह तुम्हारा दायित्व है. मैं नहीं जानता कि मुझे धमकी देने के लिए अमन साहू हो या मयंक हो इनको किसने कितने पैसे दिए. आप किसको मारना चाहते हैं, सलमान खान को या किसी और को, मुझे क्या लेना देना? मेरी व्यक्तिगत दुश्मनी किसी से नहीं है."


 अपने काम की चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम लोगों की मदद करते हैं तो उसमें बीजेपी समर्थक होते हैं, आरजेडी समर्थक होते हैं, पप्पू समर्थक होते हैं, कांग्रेस समर्थक होते हैं, उस समय मैं यह नहीं देखता हूं, इंसान के नाते मदद करता हूं. आपको लगता है कि मैं डर गया हूं तो आप उसी में खुश रहिए, मैं डर गया हूं.

 सुरक्षा की मांग किए जाने पर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा तंज कसे जाने पर पप्पू यादव ने कहा सोशल मीडिया पर लिखा जाता है कि पप्पू यादव डर गए, सुरक्षा के लिए यह सब नौटंकी कर रहे हैं, तो सुधीर यादव को किस बात का डर था? कंगना रनौत को किस बात का डर था? उन्हें क्यों सुरक्षा दी गई? जब हम झारखंड से लौट रहे थे तब रात के एक बजे धमकी दी गई. इसको देखना चाहिए. जब लगातार धमकी मिल रही हो और सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा हो तो अब न्यायपालिका ही सहारा है.


 बताते चलें की कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि, "एक बाहुबली हैं बिहार के अंदर जो हर विषय पर बोलते हैं. अब सिक्योरिटी मांग ली. पूर्व सांसद ने आगे कहा, कि बहुत बड़े बाहुबली हैं, तीन-चार क्विंटल वजन है उनका, अब मांगने लगे हैं सुरक्षा."


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp