Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बयान पर जेडीयू का पलटवार

Neta prtipksh tejsvwi ke byan pr jdu ka pltwar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा

मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा वही NDA अब उनके माता-पिता के 15 साल के शासन का दे रहा है दुहाई 



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार चुनाव को देखते हुए अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके है तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में अपराध बढ़ रहा अपहरण बलात्कार जैसे मामले हर दिन सामने आ रहे  20 साल से एनडीए की सरकार है लेकिन अब आकलन आपको करना है।  नीतीश सरकार आप लोग के काम के लायक नहीं मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा

तेजस्वी यादव के इस बयान पर जेडयू ने पलटवार किया है जेडयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा  की बिहार के राजनीति में सबसे बड़ा मजाक है की तेजस्वी यादव लॉ इन ऑर्डर की बात कर रहे हैं उनका अतीत दगेदार है लालू यादव राबड़ी देवी के शासन में पूरा 15 वर्ष तक कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले लोग

लॉ एंड ऑर्डर को पॉकेट में रखने वाले लोग आज कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं जो पूरे बिहार में लोग भाई से डरे हुए रहते थे मार काट नरसंहार जैसी घटनाएं होती थी और डीजीपी असहाय है अपने को बताते थे और आज नीतीश कुमार जी के शासनकाल में बिहार के पुलिस अपने नए कलेवर में पूरे देश में प्रशंसा का पात्र बन रही है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp