बिहार में आश्चर्य वाली चीज हो रही है,
बिहार में ना तो DGP की चल रही है ..ना ही सचिव की चल रही है और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चलता है,
रिटायर्ड अधिकारी बिहार चला रहे हैं,
बिहार में सिर्फ चलता है तो D K टैक्स..
बिहार में पूरी तरह से वसूली..अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग और हेड़ाफ़ेरी चल रहा है,
काबिल अधिकारियों को साइडलाइन कर दिया गया है,
बिहार में अब केवल वसूली गैंग चल रहा है,
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री आलोक मेहता पर छापेमारी पर बोले तेजस्वि,
ये तो अभी शुरुआत जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जाएंगे,
ऐसे छापे पड़ते रहेंगे,
BJP के पास कुछ और नहीं,
बिहार में चुनाव में आएगा तो इसको-उसको पकड़ेंगे,
फिर ED -CBI के रेड पड़ने लगेंगे,
हम तो अपने घर में जांच एजेंसियों का दफ्तर खुलाना चाहते हैं,
दिल्ली के संदर्भ में सवाल था उस पर हमारा जवाब था,
नेशनल लेवल पर INDIA अलायंस बना था,
बिहार में पहले से महागठबंधन है,
कुछ लोग बात का बतंगड़ बनाते हैं वो बनाते रहें,
INDIA गठबंधन पर तेजस्वी यादव का बयान
बिहार-यूपी के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले अरविंद केजरीवाल को तेजस्वी यादव की नसीहत,
बाहर प्रदेशों के लोग अगर वोटर हैं तो उन्हें हर हाल में वोटरलिस्ट में जोड़ना जरूरी है,
पूर्वांचल के लोगों के साथ खड़े हुए तेजस्वी यादव