Desk- झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंट्री हो रही है. वे 4 नवंबर से झारखण्ड में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं.
पीएम मोदी गढ़वा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे. इसको लेकर भाजपा से लेकर जिला प्रशासन तक अपने अपने तैयारी में लगे हुए हैं.
शहर के चेतना के विशाल मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी. वे लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुँचेंगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे. इसको लेकर तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है. सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर बड़े बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं, वहीं सभा स्थल से कुछ दूरी पर अस्थायी हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच कर तैयारी की निगरानी कर रही है.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी,एसपी और एसपीजी के अधिकारियों ने सामूहिक बैठक की. इसमें एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया. डीसी और एसपी ने कहा कि हमलोग पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वे चार नवंबर को गढ़वा आएंगे.