Join Us On WhatsApp

PK ने दिलीप जायसवाल पर फिर किया बड़ा हमला, राजेश शाह हत्याकांड के पीड़ितों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - राजेश शाह की...

प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, बोले - दिलीप जायसवाल के गुर्गों ने कल राजेश शाह की मां और बहन को धमकाया है और समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन इनके हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि आज ये लोग यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं।

PK ne Dilip Jaiswal par fir kiya bada hamla, Rajesh Shah hat
PK ने दिलीप जायसवाल पर फिर किया बड़ा हमला- फोटो : Darsh News

Patna : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पटना में एक अति महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज (MGM) मामले में नए खुलासे किए। उन्होंने मृतक राजेश साह की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी को सामने लाकर बताया कि इस हत्याकांड में किस तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध है। उनसे जुड़े लोग आज भी परिवार को मीडिया के सामने न आने देने को लेकर धमकी दे रहे हैं।


प्रशांत किशोर ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि राजेश साह हत्याकांड के वक्त किशनगंज के एसपी रहे आईपीएस अधिकारी एम आर नायक की पत्नी ने MGM कॉलेज से ही MBBS की डिग्री ली। वहीं इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एसके दुबे रिटायर होने के बाद MGM कॉलेज में ही चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बने।

  1. PK ने दिलीप जायसवाल पर फिर किया बड़ा हमला, राजेश शाह हत्याकांड के पीड़ितों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - राजेश शाह की हत्या में दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध, भाजपा और मोदी जी बताएं कि पिछड़े और वंचित समाज से आने वाले राजेश शाह के परिवार को न्याय कब मिलेगा 
  2. प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, बोले - दिलीप जायसवाल के गुर्गों ने कल राजेश शाह की मां और बहन को धमकाया है और समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन इनके हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि आज ये लोग यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं 
  3. राजेश शाह की मां अमला देवी बोली - दिलीप जायसवाल ने हमारे बच्चे को मार दिया और देखने तक नहीं दिया, हम लोगों को बहुत टॉर्चर किया गया 
  4. राजेश शाह की बहन रीता कुमारी बोली - मुझे अपने मरे भाई का मुंह तक देखने नहीं दिया, हर जगह से हमें डराकर भगा दिया गया और समझौता करने का दबाव डाला गया


उन्होंने बताया कि 2007 की इस घटना में पटना हाई कोर्ट ने अब CID को जल्दी जांच करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राजेश साह की मां अमला देवी को किशनगंज भाजपा से जुड़े लोग कॉल कर मीडिया के सामने न आने की धमकी दे रहे हैं। इनका नंबर भी जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। यह सभी लोग केस के नामजद अभियुक्त हैं। इनमें से एक भाजपा का जिलाध्यक्ष भी रहा है।

PK ने बताया- कैसे हुई थी राजेश साह की हत्या, फिर पुलिस ने कैसे दिया दिलीप जायसवाल का साथ


प्रशांत किशोर ने राजेश साह हत्याकांड के बारे में बताया कि अमला देवी के 6 बच्चे हैं। बहुत गरीब घर के लोग हैं। 2007 में इनके घर के बगल में जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद हुआ। बेटा राजेश ने उसका विरोध किया। एक दिन राजेश शाह के दोस्त उसे दुर्गा पूजा की तैयारी के नाम पर घर से मोटरसाइकिल से ले गए। फिर इनको खबर मिलती है कि भीड़ में उसे पीटा गया और दिलीप जायसवाल के ही MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप जायसवाल ने ही पुलिस को कॉल कर कहा कि एक युवक को भीड़ पीट रही है। बाद में परिवार को दो दिनों तक मिलने भी नहीं दिया गया। फिर पुलिस ने राजेश साह पर ही आरोप लगाया कि वो दिलीप जायवाल की हत्या के लिए पिस्टल लेकर गया था, लेकिन उनके समर्थकों की पिटाई में घायल हो गया। आज तक जानकारी नहीं मिली कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या उसे अस्पताल में ही जहर दे दिया गया।


प्रेस कांफ्रेंस में फूट कर रोई राजेश साहा की मां-बहन, कहा- बेटे का अंतिम बार चेहरा भी नहीं देखने दिया


राजेश शाह की मां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट फूट कर रोने लगी। उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल ने हमको बहुत परेशान किया है। आज हम आपलोग के शरण में आ गए हैं। हमारे बच्चे को इंसाफ चाहिए। मेरे बच्चा को हमको देखने तक नहीं दिया गया।


राजेश शाह की बहन भी फूट-फूट कर रोने लगी। उन्होंने कहा कि हम 15 साल पहले मुख्यमंत्री से मिले थे। वो बोले थे कार्रवाई होगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरे भाई को हमको देखने तक नहीं दिया गया। जब मैं कॉलेज गई तो हमको क्रिमिनल की बहन बोला जाता था। मेरी बात किसी ने नहीं सुनी, न मीडिया ने, न नेताओं ने। अगर हम लड़का होते तो उस समय ही दिलीप जायसवाल को मार दिए होते। मुझे वो कहता था कि तुम्हारे भाई का जो हाल हुआ वो तुम्हारा हाल करेंगे। तुम चुपचाप शादी कर लो। तुम इसमें मत पड़ो। 


प्रशांत किशोर बोले-इन्हें कुछ हुआ तो पूरा बिहार दिलीप जायसवाल के खिलाफ आंदोलन करेगा


प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ये लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की बात बता रही हैं। ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिमिनल के बारे में बता रही हैं। अगर इनको कुछ हुआ तो बहुत बुरा हो जाएगा। पूरा बिहार उनके खिलाफ आंदोलन करेगा। ये सिर्फ दिलीप जायसवाल की बात नहीं है। ये सबसे बड़े पार्टी का दावा करने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बात है। आज तक पार्टी के लोगों ने इस आरोप का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा है। 


उन्होंने कहा कि अभी आगे और भी बहुत सारे नेताओं का किस्त में खुलासा करेंगे, जिनके परिवार के लोगों ने उस कॉलेज से डॉक्टरी की डिग्री ली है। राबड़ी देवी उन्हें अपना भाई मानती हैं। आप देखिए कि ये लोग समाज को हिंदू-मुस्लिम करके लड़वाते हैं और आपस में भाई-बहन बने रहते हैं।


उन्होंने कहा कि, आज प्रधानमंत्री मोदीजी मोतिहारी आ रहे हैं। वो बताएं कि क्या वो दिलीप जायसवाल के साथ मंच साझा करेंगे? क्या अपनी पार्टी के ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को बगल की कुर्सी पर बिठायेंगे?


VRS लेकर जन सुराज से जुड़े बिहार निवासी हिमाचल कैडर के IPS जेपी सिंह, जाने माने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय भी पार्टी में शामिल हुए


इससे पहले आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार निवासी हिमाचल कैडर के IPS जेपी सिंह जन सुराज से जुड़े। उन्होंने डीजी रहते हुए वीआरएस लिया है और पार्टी से जुड़कर बिहार के लिए काम करने की बात कही। इनके साथ ही जानेमाने भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय भी आज जन सुराज में शामिल हुए। रितेश पांडेय ने कहा कि बिहार में पहले की सरकारों ने बिहारियों को बाहर जाकर काम करने पर मजबूर किया। उन्होंने मीडिया के सामने “रोजी रोजगार चाहते हैं, नया बिहार चाहते हैं” गाना भी गया। प्रशांत किशोर ने दोनों का पीला गमछा ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया।


इस दौरान जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, जानेमाने वकील वाई वी गिरी, चुनाव अभियान समिति के संयोजक किशोर मुन्ना और ललन यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp