Join Us On WhatsApp

फेल हो गया PK का प्लान, मोदी नीतीश का फैक्टर सुपर टॉप, क्या हाल है तेजस्वी का...

फेल हो गया PK का प्लान, मोदी नीतीश का फैक्टर सुपर टॉप, क्या हाल है तेजस्वी का...

PK's plan fails
फेल हो गया PK का प्लान, मोदी नीतीश का फैक्टर सुपर टॉप, क्या हाल है तेजस्वी का...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का रुझान अब विजय की तरफ आगे बढने लगा है। मतगणना के रुझानों के अनुसार NDA ने दो सौ का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि महागठबंधन महज 36 सीटों पर अटक गई है। रुझानों के अनुसार NDA सबसे अधिक 200 सीटों पर आगे चल रहा है जिसमें भाजपा 91 सीटों पर आगे है जबकि जदयू 79, लोजपा (रा) 22, हम 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो 5 सीटों पर आगे है। दूसरी तरफ देखें तो महागठबंधन अभी मात्र 36 वोटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन में राजद 27, कांग्रेस 4, लेफ्ट 5 सीटों पर जबकि VIP एक भी सीट पर आगे नहीं है।

तेजस्वी तेजप्रताप यादव दोनों ही भाई अपनी सीटों पर पीछे हैं। एक तरफ राघोपुर सीट से जहाँ तेजस्वी यादव लगभग तीन हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं तो दूसरी तरफ महुआ सीट से तेज प्रताप यादव। राघोपुर सीट पर भाजपा के सतीश कुमार लगातार आगे चल रहे हैं जबकि महुआ से लोजपा(रा) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह आगे हैं जबकि राजद उम्मीदवार मुकेश रौशन दूसरे नंबर पर हैं। 

बिहार चुनाव में मोदी-नीतीश का फैक्टर जबरदस्त रूप से काम करते हुए दिख रहा है जबकि नए तरीके से राजनीति करने आये प्रशांत किशोर की पार्टी लगातार शून्य सीटों पर है। जबकि कांग्रेस की स्थिति AIMIM से भी खराब है।

 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp