Daesh NewsDarshAd

झारखंड में PM मोदी ने चुनावी प्रचार का किया आगाज, गढ़वा की सभा में किए कई वादे..

News Image

Desk - झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार चाहे जो भी नारा दे दे पर इस बार वह दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है. इस सरकार का जाना और डबल इंजन की सरकार का आना झारखंड में तय है- ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में अपनी चुनावी सभा का आगाज करते हुए गढ़वा में कहीं.

 गढ़वा  शहर के चेतना मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से की और राज्य में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील जनसभा मे उपस्थित भीड़ से की. उन्होंने रोटी, बेटी और माटी की पुकार और झारखंड में भाजपा सरकार का आह्वान किया.

पीएम मोदी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किए गए बीजेपी के  संकल्प पत्र   की प्रशंंसा करते हुए कहा, भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव में जीत की चर्चा करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उसको पूरा किया है. झारखंड में भाजपा सरकार बनने के बाद 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरने का वादा करते हुए पीएम मोदी ने हरियाणा का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाई और अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. वहां के नौजवान डबल दिवाली मना रहे हैं क्योंकि सरकार ने आते ही बिना खर्ची बिना पर्ची 25000 लोगों को रोजगार दे दिया. जो वादा किया था उसको पूरा कर दिया.


पीएम मोदी ने कहा, आपने कुछ महीने पहले दिल्ली में लगातार तीसरी बार भाजपा-एनडीए सरकार बनाई. अब झारखंड में विधानसभा का चुनाव है, हम सभी को मिलकर यहां भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बनानी है. पीएम मोदी ने आगे कहा, भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता व समृद्धि की गांरटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र रोटी-बेटी-माटी के सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है.


पीएम मोदी ने कहा, इस समय छठ का उत्साह भी चारों तरफ दिख रहा है. मैं छठी मैया की उपासना करने वालों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. झारखंड में ये चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं, जब पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है यानी आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी तब 50 वर्ष का होने वाला होगा.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image