Daesh NewsDarshAd

पीके का मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा बयान

News Image

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी को मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दे है 

 उन्होंने कहा की हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें प्रशांत किशोर डरने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर पर जिसको करना है करें मैं बालू माफिया नहीं हूं मैं शराब माफिया नहीं हूं. मैं निकलता हूं मैं एक भी हवलदार या पुलिसकर्मी को लेकर नहीं निकलता हूं उनकी सरकार है जो करना है करें ज्यादा नहीं कुछ हो तो हम पर एफआईआर दर्ज कर दे 

 वह अपनी इस बात पर आज भी टाइम है और उनका कहना है कि पूरे बिहार में इस बात की चर्चा है और हल्ला है कि शांभवी चौधरी के टिकट के लिए अशोक चौधरी ने पैसे दिए

Darsh-ad

Scan and join

Description of image