जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी को मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दे है
उन्होंने कहा की हिम्मत है तो मानहानि का मुकदमा करें प्रशांत किशोर डरने वाला नहीं है. प्रशांत किशोर पर जिसको करना है करें मैं बालू माफिया नहीं हूं मैं शराब माफिया नहीं हूं. मैं निकलता हूं मैं एक भी हवलदार या पुलिसकर्मी को लेकर नहीं निकलता हूं उनकी सरकार है जो करना है करें ज्यादा नहीं कुछ हो तो हम पर एफआईआर दर्ज कर दे
वह अपनी इस बात पर आज भी टाइम है और उनका कहना है कि पूरे बिहार में इस बात की चर्चा है और हल्ला है कि शांभवी चौधरी के टिकट के लिए अशोक चौधरी ने पैसे दिए