Join Us On WhatsApp

रजनीकांत और आमिर खान एक साथ मचाने आ रहे धमाल, 'कुली' को लेकर चर्चा तेज

Rajinikanth and Aamir Khan are coming together to create a b

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचने वाला है. रजनीकांत और आमिर खान साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. दरअसल, अब तक रजनीकांत और आमिर खान ने कभी भी किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है. लेकिन, दोनों अब साथ में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि, रजनीकांत इस वक्त 'कुली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है. थलाइवा के फैंस काफी समय से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.अब खबर है कि, इसी में आमिर खान भी नजर आएंगे. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, इसकी पुष्टि एक्टर उपेंद्र राव ने की है. उपेंद्र राव ने हाल ही अपनी फिल्म 45 को प्रमोट करते वक्त 'कुली' के बारे में बात की. उन्होंने 'थलाइवा' रजनीकांत संग काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. साथ ही खुलासा किया कि आमिर खान भी 'कुली' में होंगे. इसमें आमिर का कैमियो होगा.

इधर, रिपोर्ट्स की माने तो, 'कुली' में रजनीकांत का किरदार थोड़ा नेगेटिव होगा. फिल्म में नागार्जुन और आमिर का भी अहम रोल है, जो कहानी में ट्विस्ट लाएगा. 'कुली' में श्रुति हासन और सत्यराज समेत कई और कलाकार हैं. यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिलहाल, फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. खैर, फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp