Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सारा अली खान ने लगाई ऐसी मेहंदी कि हो गया बवाल, हर कोई रह गया दंग

Sara Ali Khan applied such mehendi that it created a ruckus,

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की चर्चा इन दिनों जोर-शोर से हो रही है. दरअसल, सारा अली खान एक शादी में पहुंची थी, जहां का ढेर सारा फोटो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. खास कर सारा अली खान के हाथों में रची मेहंदी सुर्खियों में छा गई है. मालूम हो कि, सारा अली खान अभी सिंगल हैं. 29 साल की एक्ट्रेस ने अपने पुराने इंटरव्यूज में कहा है कि वह 31-31 साल तक शादी करना चाहेंगी और दो बच्चों की मां भी बनेंगी. हालांकि, अभी उसमें वक्त है.
लेकिन, उसके पहले इन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. लोगों को लगा कि, एक्ट्रेस की शादी हो गई है. वह जिस तरह से सजी-धजी नजर आईं, उसमें वह एकदम नई-नवेली दुल्हन लग रही हैं. हालांकि, कुछ की नजर उनकी मेहंदी पर अटक गई. दरअसल, सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर 8 फरवरी को 10 से ज्यादा तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें वह लाल रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. बाल बंधे हुए हैं और मांग टीका के साथ-साथ गले में चोकर पहन रखा है. हमेशा की तरह मुस्कुराती हुई वह पोज दे रही हैं.

इसके साथ ही कुछ फोटोज में वह मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ में वह दुल्हे के साथ पोज दे रही हैं. इसके साथ सारा अली खान ने कैप्शन लिखा कि, 'मिस्टर एंड मिसेज सिंघल. यश सिंघल और कृषा पारेश. तुम दोनों को जीवनभर के साथ और प्यार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. जय भोलेनाथ.' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने और नजरबट्टू वाली इमोजी लगाई है. फोटोज में सारा अली खान के हाथों में मेहंदी भी रची हुई है, जिसे उन्होंने फ्लॉन्ट किया है. मेहंदी पर गौर करें तो, इसमें बाएं हाथ पर त्रिशूल और ओम लिखा हुआ है. वहीं, दाहिने हाथ पर 'जय भोलेनाथ' लिखा हुआ है. वहीं, मेहंदी को लेकर कई तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया के जरिये हो रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp