Daesh NewsDarshAd

भैया की साली से बहना को हुआ प्यार, शादी कर पुलिस से लगा रही गुहार

News Image

Bettiah :- भैया की साली से बहनिया में शादी कर ली है, दोनों के परिवार वाले परेशान हैं, दो लड़कियों की शादी को हुए करने को तैयार नहीं है पर दोनों लड़कियां शादी के बाद एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं और अब यह मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है. दोनों लड़कियों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई तरह की टीका-टिप्पणी की जा रही है.

 यह अजीबो गरीब मामला पश्चिम चंपारण के योगापट्टी की है. यहां पति और पत्नी की बहनो का आपसी प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली हैं । साथ जीने और मरने की कसमें भी खा लीं हैं। इस शादी की चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है ।‌ लोग आश्चर्यचकित हैं कि आखिर में लड़की लड़की से कैसे शादी कर सकती है । इस दो लड़कियों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दूसरे लड़की के मांग में सिंदूर डाल रही है और वह वीडियो में बता रही है कि उसका घर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव स्थित वार्ड संख्या 4 की रेखा कुमारी है । वहीं दूसरी लड़की चनपटिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी प्रियंका कुमारी है । वायरल वीडियो में उसने यह भी बतायी है कि उन दोनों का रिलेशनशिप लगभग पांच माह पूर्व से चला आ रहा है । प्रियंका, रेखा के भाई की साली है दोनों में खास संबंधी हैं इसी दौरान दोनों का दोनों के घर आना-जाना रहता था साथ रहते रहते दोनों में प्रेम हो गया और वे दोनों लगभग दो दिन पूर्व एक मंदिर में शादी रचा कर अपने घर अहिरौली चले गए घर जाने के बाद परिवार को लोगों ने इन्हें स्वीकार नहीं किया । दोनों लड़कियों को रिश्तेदार और परिवार के लोग समझाने बुझाने में लगे हुए हैं । दोनों लड़कियों का कहना है कि हम दोनों एक साथ जियेंगे एक साथ मरेंगे और एक साथ ही रहेंगे । लड़कियों ने पुलिस में भी शिकायत की है. अब देखना है कि परिवार वाले इसे अपने घर में रखते हैं या फिर दिन है अब बाहर संघर्ष की जीवन जीना पड़ता है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image