Join Us On WhatsApp

Tej Pratap Yadav: आकाश यादव पर भड़क गए तेज प्रताप, गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई पर लगाया गंभीर आरोप...

लालू यादव के लाल बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने अपने करीबी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि, "आकाश यादव और कुछ जयचंदो...

Tej Pratap ka bada khulasa!, Girlfriend Anushka Yadav ke kar
आकाश यादव पर भड़क गए तेज प्रताप- फोटो : Google Image

Patna : लालू यादव के लाल बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने अपने करीबी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि, "आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। 

लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा।

हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे।

अब जिसको फ़ड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।"


तेजप्रताप यादव एक बार फिर अपने करीबी आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने उनकी फोटो वायरल करके उनको बदनाम किया है। वहीं उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। तेज प्रताप ने कहा है कि ऐसे प्रयास हो रहे हैं जिससे उनकी राजनीतिक सफर खत्म हो जाए। पिछले दिनों तेज प्रताप के सोशल एकाउंट से अनुष्का यादव के साथ उनकी कुछ तस्वीरे पोस्ट हुईं थी, जिसके बाद लालू प्रसाद ने उन्हें दल और परिवार से अलग करने की घोषणा की थी।





सोशल मीडिया पर आए इस बयान से साफ जाहिर होता है कि, तेजप्रताप यादव राजनीतिक दबाव और षड़यंत्रों के बावजूद अपने प्रभाव को मजबूत करने का इरादा रखते हैं और किसी भी साजिश से घबराने वाले नहीं हैं। इस पूरे विवाद में यह भी सामने आया है कि, आकाश यादव और तेजप्रताप यादव के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है, जो बिहार की राजनीति में आगामी घटनाओं के लिए कई मायने रखता है। तेजप्रताप के इस बयान को उनके समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर काफी सराहा है, वहीं विपक्षी दल इस मामले को राजनीतिक रणभूमि में एक नए मोड़ के रूप में देख रहे हैं.



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Jaanipur-mein-police-apradhi-ke-beech-muthbhed-kukhyat-lutera-Deepak-Kumar-ghayal-PMCH-refer-530882

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp