Desk- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी देश की राजधानी दिल्ली से हुई है. आरोपी युवक का नाम महेश पांडे है, जिसकी राजनीति में गहरी पैठ है.
इस संबंध में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है . पहली बार पप्पू यादव को धमकी दुबई के नंबर से महेश पांडे की साली दुबई में रहती है उसी के नाम पर दुबई में सिम लिया गया था. वही शुरुआती पूछताछ में आरोपी महेश पांडे ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से किसी प्रकार के संबंध से साफ इनकार किया है.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आगे बताया कि महेश पांडे का कई माननीयों से सीधा संपर्क भी रहा है. यह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. अभी और पूछताछ और जांच की जरूरत है इसलिए कोर्ट में प्रस्तुत करके रिमांड पर महेश पांडे को लिया जाएगा.
बताते चलें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद उन्हें फोन पर धमकी मिली थी. धमकी के बाद उन्होंने पूर्णिया एसपी को आवेदन देने के साथ ही राज्य के डीजीपी से भी बात की थी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है.