Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CID ASP के साथ चल रही रिश्तेदार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौके पर ही मौत..

A relative's car travelling with CID ASP crashed, driver die

Motihari - बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है, यहां CID के ASP मोहम्मद अलाउद्दीन के साथ चल रहे उनके परिजनों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी वजह से उस गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य परिजन घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 मिली जानकारी के अनुसार  सीआईडी के एएसपी मोहम्मद अल्लाउद्दीन पटना से मझरिया गाव जा रहे थे उनके इनोवा गाड़ी के साथ एक स्कोर्पियो गाड़ी भी चल रहा था जिसपर एएसपी के परिजन और उनका एक बॉडीगार्ड  बैठा हुआ था । बंजरिया थाना के सिंघिया फ्लाईओवर पर बॉडीगार्ड वाली स्कोर्पियो पलट गई जिस कारण चालक इम्तियाज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और  चार लोग घायल हो गए। सभी घायल का मोतिहारी के रहमानिया और मणि हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है । मृतक ड्राइवर फुलवारीशरीफ का रहने वाला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ड्राइवर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp