Join Us On WhatsApp

फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई

Action taken in Darbhanga against the youth accused of wavin

Darbhanga-इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन का झंडा लहराने  मामले में दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाने में दो युवक मो शाहिद साकिन  और मो. इब्राहिम पर नामजद  FIR दर्ज  कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए  छापेमारी में जुट गयी है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। 


बताते चले की ज़िला मुहर्रम कमिटी के सामने ही यह गतिविधि हुई थी. जब मुहर्रम की पहली को मिटटी लाने की एक रस्म अदायगी के लिए जुलुश निकला था तभी  फिलिस्तीन का झंडा वहां लहराने लगा तकरीबन एक से डेढ़ मिनट तक तह झण्डा लहराया गया था। वीडियो के वायरल होने पर जिले के SSP ने कार्रवाई का निर्देश जारी किया था.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp