Muzaffarpur -सारण,सीवान और गोपालगंज के बाद अब मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है, यहां एक की मौत हो चुकी है, जबकि 2 की हालत गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गाँव के रहने वाले 25 वर्षीय श्याम कुमार की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है, हालाकी आधिकारिक पुष्टि शराब के बजाय थिनर पीने से बताई जा रही है. पुलिस शराब से मौत की बात की पुष्टि पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण कर रही है. चर्चा है कि सभी ने टेंट हाउस के गोदाम में शराब पी थी.
मृतक श्याम साहनी टेंट हाउस चलाता था, और साथ ही कपड़ा दुकान भी चलाता था, श्याम के दो छोटे छोटे बेटे है. श्याम की पत्नी रेणु और पिता चंद्र किशोर साहनी का कहना है कि श्याम सोमवार की शाम शराब पीकर आया, रात में ठीक रहा, लेकिन मंगलवार कि सुबह उसकी तबियत बिगड़ है, जिसके बाद SkMCH ले जाया गया, वहीं उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों द्वारा आनन फ़ानन में शव को गांव लाकर दाह संस्कार भी कर दिया गया.श्याम कि पत्नी रेणु ने
बताया की श्याम के साथ तीन अन्य लोगों ने शराब पी थी, जिसमे दो श्याम के दोस्त लालबाबू सहनी के पुत्र मुकेश सहनी का जीरोमाइल और ननीपत सहनी के पुत्र विरोधी सहनी गाँव डीहजीवर के ही रहने वाले है, वहीं एक सीतामढ़ी का रहने वाला है. डिहजीवर के रहने वाले मुकेश सहनी और विरोधी सहनी की तबियत ज्यादा ख़राब हैं, मुकेश सहनी की आँखों की रौशनी भी चली गई है, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद गाँव में हड़कंप मच गया है. लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
हालंकि पूरी घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर का कुछ और ही कहना है उनका कहना है कि श्याम टेंट का काम करता था टेंट हाउस के गोदाम में ही काम चल रहा था इसी दौरान पानी समझकर उसने थिनर पी ली जिससे उसकी मौत हो गई हालांकि पुलिस की टीम जांच में जुटी है.
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट