ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान शाहीन ने कहा की अभी भी जंगल राज का खात्मा नही हुआ है एन डी ए के लोग हो या महा गठबंधन के लोग सभी लोग शब्दो की बाजीगरी करते है नीतीश जी जब सता में आए थे तो कहा था करप्शन को रोकेंगे कम्युनलिज्म को रोकेंगे कुछ नही हुआ बिहार में भ्रष्टाचार इतना है कि लोगो के कमर टूट रही है उन्होंने कहा की सभी विभाग में एस्टीमेट घोटाला हो रहा है आर डब्लू डी में जाए मिस्टर पाल वहां बैठे हुए है लगातार वहां बैठकर के लूट कर रहे हैं सरकार अधिकारी को मनमानी करने पर छोड़ दिया है जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है सिर्फ पीडब्ल्यूडी विभाग में ही नहीं सभी विभागों में इस तरह का काम हो रहा है लेकिन जनता को सुनने वाला कोई नहीं है बिहार में एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है जहां पर की सही से इलाज किया जा सके किसी अस्पताल में चल जाइए कहीं भी आपको जगह नहीं मिलेगी मंत्री भी बीमार होते हैं मुख्यमंत्री भी बीमार होते हैं अधिकारी भी बीमार होते हैं लेकिन बिहार में उनका इलाज नहीं हो सकता है गरीब जनता इलाज के लिए इधर से उधर भटकते रहती है पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूल का बोलबाला है मनमानी फीस लिया जा रहा है सरकारी स्कूल में सुविधा उपलब्ध नहीं है बिहार से पलायन हो रही है जिम्मेदार कौन है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इसके असली जिम्मेदार है और कहते हैं कि प्रदेश में विकास हो रहा है विकास कहां हो रहा है जब सही से आसपास अस्पतालों का संचालन नहीं किया जा रहा है स्कूलों का संचालन नहीं किया जा रहा है अधिकारी का मनमानी जारी है अंचल कार्यालय में लूट खसोट जारी है अंचल के अधिकारी अपने अरदली के द्वारा जनता के गाढ़ी कमाई को लूटकर शहर में संपति बना रहे है जनता त्राहि माम कर रही है ऐसी सरकार को देखकर हम कह सकते है की बिहार में जनता के लिए अभी भी जंगल राज है सिर्फ ये लोग शब्दो के बाजीगरी कर जनता को भ्रम में डाल रहे है और कुछ नही है