Join Us On WhatsApp

अनंत सिंह की रिहाई पर वकील का बयान

Anat singh ki rihai par vkil ka byan



,बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को मिली राहत। 

लदवा स्थित पैतृक आवास से अवैध एक-47, हैंड ग्रेनेड बरामदगी  ।

और सचिवालय थाना क्षेत्र के आवास से बुलेटफ्रूफ जैकेट मिलने के मामले में  हुई रिहाई ।

जल्द जेल से बाहर आयेंगे बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ।

पटना सिविल कोर्ट के एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा था मामला ।

25 अगस्त 2019 से जेल में थे बंद।

 अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि अब उनको सभी मामलों में बेल मिल चुका है अब वह बाहर आ जाएंगे उन्होंने कहा कि माननीय न्यायाधीश चंद्रशेखर झांकी पीठ में उन्हें इस मामले में बरी किया है 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp