Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पिता की दूसरी शादी से नाराज़ बेटी घर छोड़कर भागी, फिर..

Angry with her father's second marriage, the daughter ran aw

Danapur-राजधानी पटना से सटे खगौल थाना अंतर्गत एक  अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पिता के दूसरे  शादी करने  से नाराज बेटी  ने बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो गई और गुस्सा हो कर 27 जनवरी 2024 को घर से भाग गई जिसके बाद  घर वाले अपने स्तर के काफी खोज बिन किया लेकिन बेटी नही मिलने पर पिता ने खगौल थाने मे 25 अप्रैल 2024 को लिखित आवेदन  दिया जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया

जिसके  बाद  सीनियर पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर टीम  गठित की गई.  खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में जितेंद्र उपाध्याय पी एस आई दुर्गा सिन्हा कांस्टेबल गुड़िया कुमारी कांस्टेबल सुदीप कुमार की टीम ने छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर के होटल पट्टी से लड़की को  सकुशल बरामद किया 

 दानापुर एसपी दीक्षा ने बताया की खगौल थाना क्षेत्र से कुछ महीने पहले पिता के दूसरी शादी करने  से नाराज होकर घर से  नाबालिक लड़की घर से कहीं चले जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद लड़की का स्टेट से बाहर होने का हमें सूचना प्राप्त हुआ.  सूचना मिलने के बाद यहां से एक टीम का गठन किया गया और टीम ने जाकर लड़की को वहां से रिकवर कर लिया  लड़की परिवार से दुखी थी उसके पिताजी ने दूसरी शादी कर ली थी 

उन्होंने बताया की ये घर से भाग कर रेलवे स्टेशन चली गई वहा किसी महिला ने उसको झांसा दिया कि हम तुम्हें फैक्ट्री में काम दिलवा देंगे और काम ना दिलवा के वह उस लड़की को  देह व्यपार के काले धंधे मे धकेल दी  थी नाबालिक को बरामद कर उसके परिजन को सौप दिया गया है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp