Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेल से निकलते ही हत्या के आरोपी और उसके सहयोगी पर दनादन फायरिंग..

As soon as he came out of jail, the murder accused and his a

Danapur- राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना से महज चंद कदम पर बेखौफ अपराधियों ने हत्या कांड के आरोपी प्रकाश कुमार केसरी व एक युवक को सरेआम गोली मार दी.जख्मी प्रकाश व एक युवक को इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रकाश गुप्ता को तीन गोली व दूसरे को एक गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है.

बताया जाता है कि 2022 में बीबीगंज भट्टा पर निवासी सोनू उर्फ छोटा खेसारी को झुनझुना रोड मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था और इसी मामले में प्रकाश को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था. जेल से प्रकाश जमानत पर रिहा हुए था . सोमवार की रात प्रकाश अपने दुकान पर था कि तीन चार अपराधियों ने प्रकाश व एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. 

 दानापुर  थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है. प्रथम दृस्या आपसी दुश्मनी मे घटना को अंजाम दिया गया है गुप्ता पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका हैं  तथा उसी घटना को लेकर आज  गोली मारी गई है  दोनो घायल  युवक का ईलाज पटना के  निजी अस्पताल मे चल रहा है.संदिग्ध के विरुद्ध  छापामारी की जा रही हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp