Join Us On WhatsApp

बड़ी साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक से मिला केन बम..

Big conspiracy failed, cane bomb found on railway track

GAYA- गया-कोडरमा रेलखंड पर बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. इस रेलखंड के  यदुग्राम बसकटवा के बीच डाउन रेल लाइन पर केन बम मिला. अगर स्कैन बम को विस्फोट कर दिया जाता तो बहुत बड़ी छाती हो सकती थी, लेकिन समय रहते हुए बम की सूचना रेल विभाग को मिल गई. जिसकी वजह से बड़ी साजिश नाकाम हो गई.

 केन बम की सूचना मिलते ही धनबाद डिवीजन में हड़कंप मच गया.मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची और बम स्क्वायड टीम को भी सूचना दी गई । स्थानीय गुरपा पुलिस, एसएसबी की टीम भी पहुंची। एक स्टील केन सुतरी से लपेटा हुआ संदिग्ध अवस्था मे रेल पटरी के नीचे छुपा हुआ मिला. जिसे बम स्क्वायड टीम ने  बाहर निकाल लिया.इस बीच ट्रेनो का परिचालन रोक दिया गया। करीब 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp