Join Us On WhatsApp

बीजेपी की समीक्षा बैठक के बाद बोले सम्राट चौधरी

Bjp ki smiksha baithk ke bad bole samrat chaudhri

भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रही समीक्षा बैठक समाप्त हुई


प्रदेश पदाधिकारी के बीच दोनों उपमुख्यमंत्री कर रहे थे समीक्षा बैठक


समीक्षा बैठक के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान


राहुल गांधी ने कहा था अगर प्रियंका वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती तो नरेंद्र मोदी वहां भी हार जाते हैं


राहुल गांधी को सलाह देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा इस बात का ध्यान रखना चाहिए


पंडित नेहरू के बाद जितनी भी कांग्रेस की सरकार बनी वह सहानुभूति पर बनी है


इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो उनके पिता राजीव गांधी की सरकार बन पाई


राजीव गांधी की हत्या हुई तो सहानुभूति के आधार पर उन्हें वोट मिले थे


नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो विकास के नाम पर वोट लोगों से ले पाए हैं


नरेंद्र मोदी के विकास और आरक्षण को लेकर किए गए काम पर भरोसा कर 293 उम्मीदवारों को जिताकर सदन में भेजने का काम किया है



रोहिणी आचार्य को आज फिर सिंगापुर लौटने पर सम्राट चौधरी ने  कसा तंज


मुझे मालूम था यह वापस लौट जाएंगी लौटना ही था इन्हें


मेरी बहन है मेरी सलाह होगी उनको सारण की जनता के बीच रहकर काम कर लेती


समीक्षा बैठक को लेकर कहा


इस चुनाव में कमजोर हुई इन चीजों पर समीक्षा हुई प्रदेश पदाधिकारी के साथ


100 में से 75% बीजेपी को जनता ने अंक दिया है हम 90% अंक प्राप्त करना चाहते हैं


आने वाले विधानसभा चुनाव में हम अंक अपना बढ़ाना चाहते हैं जो इस चुनाव में मिला है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp