Join Us On WhatsApp

BREAKING : 40 यात्रियों को लेकर भारत से नेपाल जा रही बस नदी में गिरी..

BREAKING: A bus going from India to Nepal carrying 40 passen

BREAKING- बड़ी खबर पड़ोसी देश नेपाल से है जहां यात्रियों को ले जा रही एक भारतीय बस नदी में गिर गई है. इस बस में 40 यात्री सवार थे. बस में सवार कई यात्रियों के डूबने की सूचना मिल रही है. वहीं मौके पर  पुलिस और अधिकारियों की टीम पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. अभी तक 14 यात्रियों के के मौत की पुष्टि की जा चुकी है

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। रास्ते में तनहुन के अबुखैरेनी के पास मार्सयांगडी नदी में बस गिर गई। इस सम्बन्ध में तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास बस नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp