Join Us On WhatsApp

गरीब जनता का खून पसीना का कमाई कांग्रेस के नेताओं के घर में मिल रहे हैं : सी. पी. सिंह

C. P. Singh on Congress

रांची के सुखदेव नगर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे जी के नेतृत्व में आज रांची के लोकसभा के प्रत्याशी संजय सेठ जी के पक्ष में मतदान के लिए रांची के लोकप्रिय विधायक सीपी सिंह जी ने जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क अभियान कैलाश मंदिर गोपाल मंदिर रोड नंबर 5 न्यू लाइंस क्लब चूना भट्ठा सहित विभिन्न मुहल्ले में घूम कर कर कमल छाप में वोट देने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया।

श्री सीपी सिंह ने कहा कांग्रेस की सरकार झारखंड को लूट खंड बनाकर लूटने का काम किया यहां के जल जंगल जमीन को लूट पहाड़ को लूट एवं झारखंड की जनता की गाड़ी कमाई कांग्रेस नेताओं के घर से बरामद हो रही है मोदी जी का नारा है ना खाया हूं ना खान दूंगा नौकरी के नाम पर युवाओं को गुमराह किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर झारखंड की जनता को है भरोसा इस बार 400 पार सीट देगी और रांची लोकसभा 5 लाख वोट से ज्यादा से भी जीतेंगे।

संजय कुमार जायसवाल ने कहा इंडिया गठबंधन  की  सरकार युवाओं किसान  महिलाओं को छला है और झारखंड को लूट खंड बना दिया।

 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp