Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना दो गुटों में भिड़ंत,बाइक और स्कूटी को आग के हवाले किया

Clash between two groups in Patna, bike and scooty caught fi

Danapur-राजधानी पटना के सटे  दानापुर  थाना क्षेत्र मे अपराध की लगातार घटनाएं हो रही है. ताजा मामला आनंद बाजार  स्थित मठ के पास की है. यहां आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट होने से कई घायल  हुए हैं. उस दौरान बदमाशों ने एक बाइक और एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया.आग लगने से बाइक और स्कूटी पूरी तरह जल गया.वहीं आस पास  अफ़रा-तफरी  का माहौल हो गया. लोग इधर उधर भागते नजर आये 

 सूचना मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस  मौके पर पहुंच किसी तरह आग बुझाने मे सफल हुई.   जिसके बाद पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले आनंद बाजार पुलिस चौकी ले गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को शाम में कुछ लोगो आपस मे मारपीट  कर रहे थे  उसी दौरान एक ने बाइक में आग लगा दी.आग किसने लगाई और किन दो गुट मे लड़ाई हुई, इसके क्या कारण थे.ये जांच का विषय है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुची दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया की सूचना मिली कि दानापुर थानाअंतर्गत आनंद बाजार में  एक बाइक और एक स्कूटी मे आग लगा दी गई है गाड़ी के नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल गया है जिसे पहचान करने मे मुश्किल हो रही है. किसी पक्ष के तरफ से लिखित शिकायत थाने मे नही दी है । किसी की हताहत होने की कोई सूचना नही है ।घटना को अंजाम  किसने दिया है और किस कारण से दिया है. इसकी जांच की जा रही है. आसपास  मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp