Join Us On WhatsApp

सीएम नीतीश पर राजद का हमला

Cm nitish pr rjd ka hmla




 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांधी मैदान में लालू परिवार पर बड़े हमले के बाद राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार पर बड़ा हमला कर रही है



 राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है यह प्रमाणित हो चुका है.


 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जी लालू परिवार पर हमला बोला है तो मैं चुनौती देना चाहता हूं कि आप क्यों नौकरी की बात करते हैं जब तेजस्वी यादव जी नौकरी की बात करते थे तो बोल रहे थे कि क्या जेल से लाकर नौकरी देगा कहां से लाकर नौकरी देगा अब आंकड़े क्यों बना रहे हैं 



उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह भी जीना ना चाहिए की सृजन में क्या हुआ. सृजन के अचार के बारे में वह बराई करते थे लेकिन सृजन घोटाला ने तो बिहार का नाक कटा दिया 


 शक्ति सिंह यादव यही नहीं रुको के उन्होंने कहा कि आज बिहार के बाद की स्मृति है कि बिहार एक ऐसे हाथ में खड़ा है जो अचेत अवस्था में है.


 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता द्वारा जनता दल पार्टी नहीं है एक गैंग है उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं क्या 18 साल के आखिरी निकालिए बिहार भारत सरकार के बजट के आखिरी को निकालिए और बिहार सरकार के आंकड़े को निकालिए और बताइए कि कहां बढ़ोतरी हुई है.


 उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है उनकी जुबान नहीं खुल रही है भ्रष्टाचार भरा है उनकी जुबान नहीं खुल रही है और आप आंकड़े की बात करते हो और लालू यादव के शासन की बात करते हो मैं चुनौती देता हूं आप निकालिए ना करें और बताइए कि क्या हो रहा है आपके शासनकाल में



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp